औरैया में पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सहायल क्षेत्र में सोमवार शाम तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई;

Update: 2019-10-29 01:10 GMT

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सहायल क्षेत्र में सोमवार शाम तेज रफ्तार पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाम करीब चार बजे मधवापुर निवासी 55 वर्षीय लाल बहादर रसूलाबाद से घरेलू सामान खरीदकर बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था । गंगा खेड़ा के पास तेज रफ्तार पिकप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News