बरेली में बाइक सवार दरोगा की सड़क दुर्घटना में मौत
उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की सिरसा पुलिस चौकी को मोटरसाइकिल से जा रहे पुलिस उप निरीक्षक ट्रक में पीछे से कर टकरा गये जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-21 02:20 GMT
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की सिरसा पुलिस चौकी को मोटरसाइकिल से जा रहे पुलिस उप निरीक्षक ट्रक में पीछे से कर टकरा गये जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
बरेली के एसपी देहात डा संसार सिंह ने बताया शनिवार शाम बहेड़ी के चौकी सिरसा पर तैनात संजय कुमार समाधान दिवस पर बहेड़ी थाने में आये थे और समाधान दिवस के उपरान्त वापस अपनी मोटरसाइकिल से चौकी सिरसा को जा रहे थे कि रास्ते में चौकी बरा थाना पुलभट्टा के पास ट्रक में पीछे से जा कर टकरा गए और इनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मृतक पुलिस उप निरीक्षक ग्राम पहाड़पुर थाना मवाना जनपद मेरठ के रहने वाले थे तथा 2013 बैच के थे।