सड़क दुर्घटना में बाइक सवार कांग्रेस नेता की मौत
मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-10 11:02 GMT
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल सवार कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल शाम राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित बैरियर पर कोटा राजस्थान से आये ट्राले के जब कागज चेक किये जा रहे थे, तभी एक मोटर सायकल उसमे पीछे से घुस गयी। दुर्घटना में मोटर साइकिल चला रहे धनराज मीणा (43) की मौके पर मौत हो गयी।
धनराज कांग्रेस से जुड़ा था तथा डाबरसा गांव से चम्बल नहर सिंचाई समिति का निर्वाचित अध्यक्ष था।