बिजली के खंभे से बाइक टकराई, तीन की मौत
कर्नाटक में मैसुरू शहर के बाहरी क्षेत्र में मनानावडी रोड पर कल देर रात एक बाइक बिजली के खंभे से टकरा गयी जिससे तीन युवकों की मौत हो गयी;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-11 16:39 GMT
मैसुरू। कर्नाटक में मैसुरू शहर के बाहरी क्षेत्र में मनानावडी रोड पर कल देर रात एक बाइक बिजली के खंभे से टकरा गयी जिससे तीन युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों ने शराब पी हुई थी। मृतकों की पहचान राजेश (22),नंदन (21) और अभि (20) के रूप मेें हुई है। इस संबंध में के आर यातायात पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।