बिहार : रेल हादसे में दो बहनों की मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों बहनें रेलवे पटरी पार कर रही थीं;

Update: 2018-11-02 13:37 GMT

सासाराम। बिहार के रोहतास जिले के तकिया गुमटी के पास आज एक मालगाड़ी से कटकर दो सगी बहनों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, गुया-मुगलसराय रेलखंड पर तकिया रेलवे गुमटी के पास दो लड़कियां रेलवे पटरी पार कर रही थीं कि तभी अचानक एक मालगाड़ी आ गई जिसकी चपेट में आने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

सासाराम रेल थाना के प्रभारी ज्योति प्रकाश ने बताया कि मृतकों की पहचान रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के रोपहाता गांव की रहने वाली कोमल कुमारी (18) और सोनम कुमारी (16) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। 

Full View

Tags:    

Similar News