बिहार: सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत
बिहार में भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के मनाली चौक के निकट ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया;
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के जोगसर थाना क्षेत्र के मनाली चौक के निकट ट्रक की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
भागलपुर के अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण ने आज यहां बताया कि चार मजदूर एक शादी समारोह मे लाइट-बत्ती का काम करने के बाद घर लौट रहे थे तभी मनाली चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
इस दुर्घटना में मजदूर अरुण मोदी (45) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में शनिचर साह (30) और नारायण मंडल (50) ने दम तोड़ दिया। एक अन्य मजदूर विजय चौरसिया को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया घटना के विरोध में उग्र लोगों ने शवों को मनाली चौक के निकट रखकर आवागमन बाधित कर दिया और 12 से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ की।
मामले की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजे की राशि मुहैय्या कराई जा रही है।