बिहार : भूमि विवाद में एसएसबी जवान की गोली मारकर हत्या
बिहार में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में छुट्टी पर आए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान की उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी;
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में छुट्टी पर आए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान की उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी। लालगंज के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने यहां गुरुवार को बताया कि लखनसराय गांव निवासी एसएसबी का जवान उज्ज्वल पांडेय (33) छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था। बुधवार की शाम उज्जवल व उसके चाचा के परिवार वालों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि चचेरे भाई ने एसएसबी जवान को गोली मार दी।
घायल अवस्था में उज्ज्वल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर दिया। पटना जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना में प्रयुक्त राइफल को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद में हत्या का लगता है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक जवान किशनगंज में तैनात था।