बिहार : अवैध शराब के 700 कार्टन जब्त,6 गिरफ्तार
बिहार में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों से 700 कार्टन विदेशी शराब जब्त कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है;
पटना। बिहार में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों से 700 कार्टन विदेशी शराब जब्त कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
हाजीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, वैशाली जिले में पिछले 12 घंटो के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में ओवर ब्रिज के निकट से पुलिस ने रविवार देर रात एक संदिग्ध ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली।
इस दौरान ट्रक से 400 कार्टन विदेशी शराब जब्त कर चालक सत्यवान उर्फ बाबा और खलासी सिंधु कुमार को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, जिले के गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी पुल के पास आज वाहन जांच के दौरान एक ऑटो रिक्शा में छिपा कर ले जाये जा रहे 100 बोतल विदेशी शराब के साथ चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुजफ्फरपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के सदर थानान्तर्गत दीघरा गांव के निकट राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर नहर के पास लावारिस खड़ी एक ट्रक से उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने 300 कार्टन हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है।
गुजरात की फर्जी नम्बर प्लेट लगे ट्रक पर तस्करों ने बड़ी चालकी से भूसे के बीच में शराब छुपा कर रखी थी।
मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।बरामद शराब का मूल्य 50 लाख रुपये से अधिक है।