बिहार : आरपीएफ पुलिसकर्मी दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार

घटना के दूसरे दिन पीड़िता को जब बालिका आवास गृह भेजा गया, तब पीड़िता ने अपनी आपबीती सुनाई;

Update: 2018-11-02 19:17 GMT

छपरा। बिहार के छपरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) पोस्ट में तैनात एक पुलिसकर्मी पर एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है।

इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि 29 अक्टूबर की रात गोपालगंज की रहने वाली विवाहिता 18 वर्षीय युवती भटककर छपरा जंक्शन आ गई थी। पीड़िता इन दिनों अपने मायके सीवान में रहती है। 

देर रात जंक्शन पर आरपीएफ जवान महिला को चाइल्ड वेलफेयर समिति को सौंपने ले गए, लेकिन समिति ने वहां कोई महिलाकर्मी नहीं होने की बात कहकर उसे रखने से इनकार कर दिया।

इसके बाद उसे वापस लाया गया। आरोप है कि आरपीएफ का जवान अशोक सिंह ने पोस्ट में ही विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। 

सारण जिला के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने आज बताया कि पीड़िता के बयान पर आज महिला थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि पीड़िता को चिकित्सकीय जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News