बिहार: आग लगने से लाखों की संपत्ति खाक
इंद्रनगर मुहल्ले की एक झोपड़ी में कल देर रात शॉटसर्किट होने से आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-01 13:29 GMT
समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंद्रनगर मुहल्ले में 12 झोपड़ियों में लगी आग के कारण लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है।
धीरे-धीरे यह आग अन्य 11 झोपड़ियों तक पहुंच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
सूत्रों ने बताया कि आग लगने से करीब पांच लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।