बिहार : गोली मारकर युवक की हत्या

गोलीबारी की चपेट में वहां से गुजर रही एक युवती भी आ गयी जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही;

Update: 2018-10-25 17:52 GMT

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में नगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में आज दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सर्वोदय नगर में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक पर अंधाधुंध गोलीबारी की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये। 

स्थानीय लोगों की सहायता से युवक और युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराय गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। । इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News