बिहार :किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
बिहार में जमुई जिले के गिद्धौर स्टेशन के निकट अपराधियों ने आज एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-08 11:45 GMT
जमुई । बिहार में जमुई जिले के गिद्धौर स्टेशन के निकट अपराधियों ने आज एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि झाझा थाना के धमना गांव निवासी और किराना व्यवसायी अरूण कुमार साव उर्फ बंटी साव (26) दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था तभी गिद्धौर स्टेशन के निकट पूर्व से घात लगाये तीन अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।