बिहार: ठंड से सैप जवान की मौत

बिहार में कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र में आज ठंड लगने से स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस (सैप) के एक जवान की मौत;

Update: 2019-01-06 18:27 GMT

कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र में आज ठंड लगने से स्पेशल ऑग्जिलरी पुलिस (सैप) के एक जवान की मौत हो गयी ।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सैप जवान दिनेश्वर प्रसाद (54) इसी थाना क्षेत्र के जौनिया दियारा में तैनात था जहां उसकी ठंड लगने से मौत हो गयी। मृतक पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र का निवासी था। 

सूत्रों ने बताया कि शव का आज शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News