बिहार: आर्म्स सप्लायर हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार
बिहार में नालंदा जिले के विहार थाना क्षेत्र के नईसराय गांव से पुलिस ने आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-09 10:57 GMT
बिहार। बिहार में नालंदा जिले के विहार थाना क्षेत्र के नईसराय गांव से पुलिस ने आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार ने आज यहां बताया कि स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) और नालंदा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नईसराय गांव स्थित राजेंद्र गरई के घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके पर से तीन हथियार और 152 कारतूस बरामद किया। इस सिलसिले में राजेंद्र गरई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि राजेंद्र गरई पूर्व में आर्म्स का कारोबार करता था। राजेन्द्र ने आर्म्स कारोबार के लिए लाइसेंसी दुकान भी लिया था जिसे करीब 10 वर्ष पूर्व गोरखधंधा के आरोप में निलंबित कर दिया गया था।