बिहार: लापरवाही बरतने के आरोप में 11 पुलिसकर्मी निलंबित

 बिहार के बेगूसराय जिले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में नयागांव थाना प्रभारी रंजन कुमार समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।;

Update: 2018-01-07 10:56 GMT

बेगूसराय।  बिहार के बेगूसराय जिले में कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में नयागांव थाना प्रभारी रंजन कुमार समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने आज यहां बताया कि कल जिले के बलिया अनुमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक सभा को संबोधित कर रहे थे तभी एक युवक मंच पर चला गया।

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुयी चूक के मद्देनजर थाना प्रभारी रंजन कुमार और बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के 10 प्रशिक्षु जवानों को निलंबित कर दिया गया है।

 कुमार ने बताया कि इस मामले में बलिया के आरक्षी उपाधीक्षक और अनुमंलाधिकारी और विद्युत विभाग के सहायक अभियंता से स्प्ष्टीकरण मांगा गया है।

 

Tags:    

Similar News