हार-जीत के कई कारण होते हैं, पार्टी में समीक्षा चल रही है : मीसा भारती
बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर हैं। वहीं, सत्तापक्ष ने तेजस्वी यादव को राहुल गांधी का कॉपी-पेस्ट संस्करण करार दिया है;
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली करारी हार के बाद तेजस्वी यादव विदेश दौरे पर हैं। वहीं, सत्तापक्ष ने तेजस्वी यादव को राहुल गांधी का कॉपी-पेस्ट संस्करण करार दिया है।
सत्तापक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर तेजस्वी यादव की बहन और राजद सांसद मीसा भारती ने उनके विदेश दौरे का बचाव करते हुए कहा कि विदेश जाकर उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है। इसे इतना तूल क्यों दिया जा रहा है। वह परिवार के साथ गए हैं, इसमें क्या गलत है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान मीसा भारती ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें तेजस्वी ने कहा कि बिहार बदलाव चाहता था, लेकिन, ईवीएम नहीं चाहता था। उन्होंने एक बार फिर मशीनरी पर सवाल खड़े कर दिए।
इस पर मीसा भारती ने कहा कि तेजस्वी ने इंटरव्यू में सिर्फ बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में ही बात नहीं की है। विधानसभा चुनाव अभी समाप्त हुए हैं तो इसे ऐसे देखा जा रहा है। इंटरव्यू में इस बात पर चर्चा हुई है कि केंद्र सरकार कैसे काम करती है, वह विपक्षी नेताओं को कैसे डराती-धमकाती है, कैसे सभी सरकारी मशीनरी, चाहे वह ईडी-सीबीआई, आयकर विभाग हो, उनका गलत इस्तेमाल किया जाता है। यह सब लोग जानते हैं, बिहार के लोग भी यह जानते हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर मीसा भारती ने कहा कि देखिए चुनाव में हार-जीत होती रहती है। इसके कई कारण होते हैं और अभी हमारी पार्टी में इसकी समीक्षा चल रही है। समीक्षा बैठक होने के बाद देखते हैं कि कौन-कौन से कारण सामने आते हैं, जिसकी वजह से हार हुई है।
मीसा भारती ने सरकार की उस प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए हैं, जिसके तहत प्रशासन उन जगहों पर बुलडोजर चला रहा है, जहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण है। मीसा भारती ने कहा कि गरीबों का घर उजाड़ने से पहले उनके रहने के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए।