मधेपुरा में सात दिन से लापता महिला का शव बरामद

बिहार में मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र से पुलिस ने सात दिनों से लापता एक महिला का शव बरामद किया है

Update: 2026-01-30 04:56 GMT

परमाने नदी किनारे मिला नजमा खातून (72) का शव

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज, जांच जारी

मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरुवार को सात दिनों से लापता एक महिला का शव बरामद किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर परमाने नदी के समीप से एक महिला का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 08 निवासी नजमा खातून (72) के रूप में की गई है।

सूत्रों ने बताया कि नजमा खातून पिछले शुक्रवार को घर से लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा उसकी लगातार खोजबीन की जा रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधेपुरा भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News