वोट चोरी के खिलाफ सड़क पर राहुल-तेजस्वी, आज से यात्रा शुरू

बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले चुनाव आयोग की मतदाता सूची में विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) को लेकर सियासत चरम पर है;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-08-17 03:56 GMT

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का आगाज़, विपक्ष का सत्ता पर तीखा वार

  • सासाराम से उठी आवाज़: किसी का वोट कटे नहीं
  • एसआईआर विवाद पर विपक्ष का हल्ला बोल, राहुल गांधी की अगुवाई में यात्रा
  • तेजस्वी का कैंपेन सॉन्ग वायरल, वोट अधिकार यात्रा को जन समर्थन की अपील

पटना। बिहार में इस साल होने वाले चुनाव से पहले चुनाव आयोग की मतदाता सूची में विशेष गहन परीक्षण (एसआईआर) को लेकर सियासत चरम पर है। विपक्ष इस मामले को वोट की चोरी बताकर सत्ता पक्ष को घेरने में जुटा है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस मामले को लेकर आज यानी रविवार से बिहार की सड़कों पर उतरने वाले हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 रोहतास जिले के सासाराम शहर से इस यात्रा की शुरुआत होगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन के नेता वोटर अधिकार यात्रा पर निकलेंगे। इसे लेकर तेजस्वी यादव ने आज एक कैंपेन सॉन्ग जारी किया है।

तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया पर इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने की अपील की है। 2.41 मिनट के इस वीडियो में शेयर करते हुए तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, 'किसी का भी अधिकार छूटे नहीं, आजादी का भाव टूटे नहीं, किसी का वोट कटे नहीं।ट तेजस्वी ने बताया कि कल बिहार के सासाराम से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी। इस गाने में तेजस्वी ने विरोधियों को तानाशाह भी बताया है।

इस कैंपेन सॉन्ग में तेजस्वी को अलख और सजग बताया गया है।

 

Tags:    

Similar News