बिहार: ऑटो रिक्शा पलटने से युवक की मौत, सात घायल

बिहार के भागलपुर जिले में पीरपैंती थाना क्षेत्र के गौरीपुर मोड़ के निकट गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर आज एक ऑटोरिक्शा के अचानक पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई;

Update: 2018-03-04 16:08 GMT

भागलपुर।  बिहार के भागलपुर जिले में पीरपैंती थाना क्षेत्र के गौरीपुर मोड़ के निकट गोड्डा-पीरपैंती मुख्य मार्ग पर आज एक ऑटोरिक्शा के अचानक पलट जाने से एक युवक की मौत हो गई तथा सात अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों आज यहां बताया कि बाराहाट से पीरपैंती की ओर जा रहे यात्रियों से भरा ऑटोरिक्शा गौरीपुर मोड़ के निकट पलट गया। इस दुर्घटना में दबकर एक यात्री बैजनाथ साह (24) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। घायलों में पांच को गंभीर हालत में भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि चालक के ऑटोरिक्शा पर से संतुलन खो दिये जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ऑटो को जब्त कर लिया। शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News