बिहार: चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
बिहार में वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी ग;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-05 11:13 GMT
हाजीपुर। बिहार में वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मनपुरा गांव स्थित एक घर में कल देर रात चार लोग चोरी की नीयत से पहुंचे। शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ लिया और उसकी लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि तीन अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान मनपुरा गांव निवासी मोहम्मद रियाजु उर्फ राजू (42) के रूप में की गयी है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।