बिहार : बच्चा चोर होने के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या 

बिहार के पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में आज बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों ने एक राहगीर की पीट-पीटकर हत्या;

Update: 2019-08-10 19:09 GMT

पटना। बिहार के पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र में आज बच्चा चोर होने के संदेह में ग्रामीणों ने एक राहगीर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

 पुलिस के अनुसार, महमदपुर गांव के पास से एक व्यक्ति गुजर रहा था, तभी कुछ लोगों ने इसे बच्चा चोर होने के शक में पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। लाठी-डंडे से इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। 

पटना की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने कहा कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि मृतक की कलाई पर कृष्णा मांझी नाम का गोदना (एक प्रकार का टैटू) है। मृतक की उम्र लगभग 42 वर्ष है। 

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने इस मामले में 22 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि बिहार की राजधानी पटना जिले में बच्चा चोर के शक में निर्दोष लोगों को पीटने की घटना बढ़ गई है। पुलिस इसके लिए लगातार लोगों से बच्चा चोरी के अफवाह में लोगों को कानून अपने हाथ में नहीं लेने की अपील कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News