बिहार :ट्रेन से कटकर महिला की मौत
बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के मानसी सहरसा रेलखंड पर आज बदलघाट स्टेशन के निकट ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-24 17:13 GMT
खगड़िया। बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के मानसी सहरसा रेलखंड पर आज बदलघाट स्टेशन के निकट ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बदलाघाट रेलवे यार्ड के निकट लाइन पार करने के दौरान सहरसा-समस्तीपुर सवारी गाड़ी की चपेट में आने से एक महिला की कटकर मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान मोनिका देवी के रूप में की गई है, जो सहरसा जिले के मलकागांव की रहने वाली थी।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।