बिहार: ऑटो पलटने से महिला की मौत
बिहार में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना के रामपुरा गांव के निकट देर रात ऑटो के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-22 11:26 GMT
सहरसा। बिहार में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना के रामपुरा गांव के निकट देर रात ऑटो के पलट जाने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गये ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सिमरी-सहरसा पथ के रामपुर गांव के निकट तेज रफ्तार ऑटो के पलट जाने से ममता देवी (22) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गये। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक महिला इसी थाना क्षेत्र के महखर की रहने वाली थी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।