बिहार : ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो की मौत, तीन घायल
बिहार में अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास आज ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत;
अररिया। बिहार में अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास आज ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने कहा कि ऑटो रिक्शा पर सवार कुछ लोग जा रहे थे तभी रामपुर गांव के पास ऑटो रिक्शा और मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी।
इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान रामपुर गांव निवासी मोहम्मद निजामुद्दीन (70) और मोहम्मद हसनन की पत्नी तनीजा खातून (35) के रूप में की गयी है।
घायलों को अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।