बिहार : युवती को वाहन से फेंका , इलाज के दौरान मृत्यु
बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर-भेल्दी पथ पर अपराधियों ने एक युवती को चलती गाड़ी से फेंक दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-14 14:33 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर-भेल्दी पथ पर अपराधियों ने एक युवती को चलती गाड़ी से फेंक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने आज बताया कि अमनौर-भेल्दी पथ पर अपराधियों ने कल देर रात एक युवती को बुलेरो से फेंक दिया।
इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे इलाज के लिये अमनौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
सूत्रों ने बताया कि युवती की आज इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतका की तत्काल पहचान नही की जा सकी है।
मृतका की उम्र करीब 22 वर्ष है।शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।