बिहार: प्राचीन ठाकुरबाड़ी से अष्टधातु निर्मित 3 मूर्तियां चोरी

बिहार के पटना जिले के एनटीपीसी थाना क्षेत्र में आज की रात एक प्राचीन ठाकुर बाड़ी से चोरों ने अष्टधातु निर्मित तीन मूर्तियां चुरा लीं और फरार हो गए;

Update: 2019-01-31 17:34 GMT

पटना। बिहार के पटना जिले के एनटीपीसी थाना क्षेत्र में आज की रात एक प्राचीन ठाकुर बाड़ी से चोरों ने अष्टधातु निर्मित तीन मूर्तियां चुरा लीं और फरार हो गए। 

पुलिस के अनुसार, ढीबर गांव के समीप गंगा नदी के तट पर स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी का ताला खोलकर अज्ञात चोर मंदिर में स्थापित तीन अष्टधातु निर्मित कीमती तीन मूर्तियां चुराकर फरार हो गए। 

एनटीपीसी थाना के प्रभारी ऋतुराज ने गुरुवार को बताया कि मंदिर के पुजारी सुबह जब मंदिर पहुंचे तो उन्हें भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां गायब दिखीं। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना गांव के लोगों व पुलिस को दी। उन्होंने कहा कि वहां रखे चांदी के मुकुट, दानपेटी सहित कई कीमती सामान चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया। 

ऋतुराज ने बताया कि पुजारी रामचंद्र दास के बयान पर मंदिर में चोरी की घटना की एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। 
 

Tags:    

Similar News