बिहार: जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, दो बीमार

 बिहार में वैशाली जिले के बराची पुलिस आउट पोस्ट के बसौली गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गये;

Update: 2017-11-16 16:37 GMT

हाजीपुर।  बिहार में वैशाली जिले के बराची पुलिस आउट पोस्ट के बसौली गांव में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जिले के बसौली गांव में पांच लोगों ने कहीं से शराब लाकर चोरी छुपे सेवन किया था।

शराब पीने के कुछ देर बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। कुछ समय बाद ही अरूण पटेल , देवेन्द्र पासवान और लाल बाबू पासवान की मौत हो गयी। वहीं शिवकांत सिंह और राम परवेज पंडित गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूत्रों ने बताया कि राम परवेज पंडित को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News