बिहार : मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या

बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में आज मामूली विवाद को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई;

Update: 2018-12-15 23:15 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में आज मामूली विवाद को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बलराम साह (35) मढ़ौरा थाना क्षेत्र के फुटानी मोड़ पर मिठाई की दुकान चलाता था। आज शाम वह अपने भतीजा के जन्मदिन पर घर आया था जहां उसके बचपन के दोस्त इम्तियाज से उसकी कुछ कहा सुनी हुई। इसके बाद इम्तियाज ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घायल को मढ़ौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस सिलसिले में मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News