बिहार : अपरधियों ने युवक की चाकू मारकर हत्या

बिहार में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास बदमाशों ने कल देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या

Update: 2019-06-20 13:37 GMT

गोपालगंज। बिहार में गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास बदमाशों ने कल देर रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि गोसांई टोला निवासी जगमोहन पड़ित का पुत्र वीरू कुमार (19) पटना में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बस स्टैंड में बस पकड़ने जा रहा था तभी स्टैंड के समीप अपराधियों ने चाकू मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घायल को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। 

युवक की हत्या के विरोध में उग्र लोगों ने आज सुबह शव को गोसांई टोला के पास राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 85 पर रखकर सड़क जाम कर दिया।मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया । 

Full View

Tags:    

Similar News