बिहार : गंडक नदी में डूबने से किशोर की मौत

बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के हरणबाघा गांव के दियारा इलाके में आज गंडक नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई;

Update: 2019-04-27 01:00 GMT

छपरा। बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के हरणबाघा गांव के दियारा इलाके में आज गंडक नदी में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हरणबाघा गांव निवासी कामेश्वर सिंह का नाती विक्की कुमार (15 वर्ष) दियारा इलाके में अपने नाना के तरबूज के खेत से वापस लौटने के क्रम में नदी में स्नान करने चला गया। स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। 

ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News