बिहार : परीक्षाफल से नाराज छात्रों का हंगामा, लाठीचार्ज
बिहार में 12वीं (इंटर) की परीक्षा में असफल छात्रों का गुस्सा बुधवार को भड़क गया और सैकड़ों छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय के पास पहुंचकर जमकर हंगामा किया;
पटना । बिहार में 12वीं (इंटर) की परीक्षा में असफल छात्रों का गुस्सा बुधवार को भड़क गया और सैकड़ों छात्रों ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय के पास पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
इन छात्रों का आरोप है कि इस परीक्षा में उत्तर पुस्तिका की जांच सही ढंग से नहीं की गई है। इस क्रम में आक्रोषित छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
समिति द्वारा मंगलवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम प्रकाशित करने के बाद ही छात्रों का गुस्सा व्याप्त था। बुधवार को सैकड़ों छात्र समिति के कार्यालय पहुंचे और हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे छात्रों में कई लड़कियां और अभिभावक भी थे।
छात्रों का आरोप है कि परीक्षा में सही तरीके से जांच प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है, जिसकी वजह से ज्यादा संख्या में बच्चे असफल हुए हैं। कई छात्रों की मांग की थी कि समिति 12वीं की परीक्षाएं दोबारा करवाए।
कार्यालय के बाहर तनावपूर्ण माहौल को शांत करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया और मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया।
पुलिस इस दौरान छात्रों को वहां से हटाने का प्रयास करती रही, परंतु छात्र अपने प्रश्नों का जवाब चाह रहे थे। इस बीच छात्रों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी का पुतला फूंका। इसी दौरान छात्रों को पुलिस से नोक-झोंक हो गई। इसके बाद छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तथा कुछ छात्रों को हिरासत में भी लिया गया।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में करीब 65 प्रतिशत परीक्षार्थी असफल हो गए हैं।