बिहार : बिजली का करंट लगने से छात्र की मृत्यु , एक घायल
बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में आज बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-26 15:14 GMT
भभुआ। बिहार में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में आज बिजली का करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि लालपुर गांव स्थित स्कूल में दो छात्र पढ़ने के लिये जा रहे थे तभी स्कूल के मुख्य द्वार पर टूटकर लटके बिजली के तार के संपर्क में दोनो आ गये।
इस दुर्घटना में छात्र चंदन (13) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य छात्र घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घायल को बेहतर इलाज के लिये बनारस भेजा गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।