बिहार :200 वर्ष पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी
बिहार के वैशाली जिले में वैशाली थाना क्षेत्र के बावन पोखर मंदिर से कल देर रात अपराधियों ने दो सौ वर्ष पुरानी भगवान शिव-पार्वती की अष्टधातु की मूर्ति चुरा ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-03 11:11 GMT
हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले में वैशाली थाना क्षेत्र के बावन पोखर मंदिर से कल देर रात अपराधियों ने दो सौ वर्ष पुरानी भगवान शिव-पार्वती की अष्टधातु की मूर्ति चुरा ली है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पुजारी ने आज सुबह जब मंदिर का पट खोला तो देखा कि भगवान शिव एवं पार्वती की अष्टधातु की मूर्ति नहीं थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि बावन पोखर के उत्खनन से अष्टधातु की यह मूर्ति प्राप्त हुई थी। पुलिस ने संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।