बिहार : पुत्र ने धारदार हथियार से पिता की हत्या की
बिहार में सारण जिले के बरहरा थाना क्षेत्र के कोझीग्वालपुर गांव में आज एक पुत्र ने धारदार हथियार से पिता की हत्या कर दी...........;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-18 12:54 GMT
छपरा । बिहार में सारण जिले के बरहरा थाना क्षेत्र के कोझीग्वालपुर गांव में आज एक पुत्र ने धारदार हथियार से पिता की हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिता शंकर गिरी (70) और पुत्र तेल लाल गिरी के बीच भूमि विवाद चल रहा था।
इसी को लेकर आज दोनों के बीच झड़प हो गयी और पुत्र ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गयी।