बिहार : दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में छह घायल
बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पचपकरी आउट पोस्ट के हिरापट्टी गांव में आज दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में छह लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-05 12:54 GMT
मोतिहारी । बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पचपकरी आउट पोस्ट के हिरापट्टी गांव में आज दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में छह लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हिरापट्टी गांव में आज सुबह किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
इस झड़प में दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गये। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया है ।
सूत्रों ने बताया कि घटना के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है । पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है ।