बिहार : अवैध बालू लदे छह वाहन जब्त
बिहार में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज सुबह अवैध बालू लदे छह वाहनों को जब्त कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-22 12:18 GMT
जमुई । बिहार में जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज सुबह अवैध बालू लदे छह वाहनों को जब्त कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र से बालू की अवैध ढुलाई की जा रही है।
इसी आधार पर पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 333 पर वाहनों की जांच शुरू की । इस दौरान अवैध बालू लदे छह वाहनों को जब्त कर लिया गया। मौके से एक वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य वाहन छोड़कर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि बालू लदे जब्त वाहनों की सूचना जिला खनन पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी को दे दी गयी है। जांच के बाद वाहन चालकों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।