बिहार :मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक सुरक्षाकर्मी की मौत
बिहार में नालंदा जिले के सिलांव थाना क्षेत्र के सुदुरपुर गांव में कल रात मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-01 15:32 GMT
बिहारशरीफ । बिहार में नालंदा जिले के सिलांव थाना क्षेत्र के सुदुरपुर गांव में कल रात मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुदुरपुर गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र में कार्यरत तीन सुरक्षाकर्मी डयूटी के बाद कल रात अपने घर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने तीनों को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों सुरक्षाकर्मियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गंभीर रूप से घायल सुरक्षाकर्मी जीतेन्द्र कुमार सिंह (35) को बेहतर इलाज के लिये बिहारशरीफ ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।