बिहार में राजधानी एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई

बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के मानसी-महेशखूंट रेल खंड पर चैधा बनी हाल्ट के समीप ग्रामीणों की जारूकता के कारण आज सुबह राजधानी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी। ;

Update: 2018-03-09 13:35 GMT

खगड़िया। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के मानसी-महेशखूंट रेल खंड पर चैधा बनी हाल्ट के समीप ग्रामीणों की जारूकता के कारण आज सुबह राजधानी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी। 

नयी दिल्ली से असम के डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस आज तड़के चैधा बनी हाल्ट के समीप से गुजरने वाली थी तभी ग्रामीणों की नजर टूटी पटरी पर पड़ी। उन्होंने ट्रेन को रूकवाने के लिए लाल चादर दिखाया ताकि चालक का ध्यान खींचा जा सके। चालक द्वारा आपातकालीन ब्रेक लगाये जाने के बावजूद इंजन समेत कुछ बोगियां टूटी पटरी से गुजर चुकी थी लेकिन ग्रामीणों की जागरूकता से बड़ा हादसा टल गया। 

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने यहां बताया कि समय रहते रेल पटरी के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने से राजधानी एक्सप्रेस को रोक कर पटरी को दुरुस्त कर लिया गया। मरम्मति के बाद राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया। इंजन समेत दो बोगियां टूटी पटरी से गुजर चुकी थी लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ। 

 कुमार ने बताया कि मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं। इस बीच ग्रामीणों का कहना कि जिस हाल्ट के समीप रेलवे की पटरी टूटी हुई थी, उस हाल्ट के समीप पूर्व में भी कई बार पटरी टूटने की घटना हो चुकी है। 

Tags:    

Similar News