बिहार: रघुनाथ झा का बीमारी के कारण निधन

बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता रघुनाथ झा का बीमारी के कारण यहां निधन हो गया। ;

Update: 2018-01-15 11:02 GMT

नयी दिल्ली। बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता रघुनाथ झा का बीमारी के कारण यहां निधन हो गया। झा राम मनोहर अस्पताल में भर्ती थे और कल रात उन्होंने अंतिम सांस ली। 9 अगस्त 1939 को सीतामढ़ी में जन्मे झा 14 वीं लोकसभा के सदस्य रहे और केन्द्र में भारी उद्योग और सार्वजनिक मंत्री रहे।

वह बेतिया से सांसद चुने गए थे और कई बार विधायक भी रहे थे। झा राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव के बेहद करीबी लोगों में से थे।
 

Tags:    

Similar News