बिहार: कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी निलंबित
बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना प्रभारी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-17 12:43 GMT
बेगूसराय। बिहार में बेगूसराय जिले के नगर थाना प्रभारी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि नगर थाना प्रभारी त्रिलोक नाथ मिश्रा पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने में अनियमितता बरतने के साथ ही अन्य कार्यो में उदासीनता बरतने का आरोप था।
सूत्रों ने बताया कि आरंभिक जांच में थाना प्रभारी के खिलाफ आरोप सही पाये जाने पर मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने थाना प्रभारी त्रिलोक नाथ मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।