बिहार : किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में पीएमसीएच का गार्ड गिरफ्तार
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती एक नाबालिग लड़की के साथ वहीं के गार्ड द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है;
पटना। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती एक नाबालिग लड़की के साथ वहीं के गार्ड द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि 8 जुलाई को पीड़िता को बाढ़ रेलवे स्टेशन पर भटकते हुए देख रेलवे पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंप दिया था। चाइल्ड हेल्पलाइन ने 15 वर्षीय किशोरी को कोरोना जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया था।
आरोप है कि 8 जुलाई की ही रात वार्ड के ही गार्ड महेश प्रसाद ने पीड़िता को बाथरूम में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता ने डर से इस बात का जिक्र किसी से नहीं की। बुधवार को जब चाइल्ड हेल्पलाइन के कुछ लोग उसे देखने पहुंचे, तब इसकी सूचना उन्हें दी।
पटना महिला थाना की प्रभारी आरती जायसवाल ने कहा कि पीड़िता के बयान पर इस मामले की प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज कर ली गई है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराई गई है, जिसकी रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।