बिहार : विपक्ष 30 जनवरी को दोपहर 12.30 से 1 बजे तक बनाएगा मानव श्रृंखला
कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चलाए जा रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन द्वारा 30 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला दोपहर साढ़े बारह बजे से एक बजे के बीच बनाई जाए;
पटना। कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली में चलाए जा रहे किसान आंदोलन के समर्थन में बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन द्वारा 30 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला दोपहर साढ़े बारह बजे से एक बजे के बीच बनाई जाएगी।
इसके लिए राज्य के सभी 38 जिलों में 150 से अधिक रूट तैयार किए गए हैं। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि मानव श्रृंखला राज्य के सभी पंचायतों में जाएगी और एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचंेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर राजद प्रारंभ से ही उनके साथ है और उनके आंदोलन के समर्थन में खड़ा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में बनने वाली मानव श्रृृंखला किसानों के हक और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में शुरू किए जाने वाले संघर्ष में मील का पत्थर साबित होगी।
उल्लेखनीय है कि राजद के नेता तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला बनाने की घोषणा की है, जिसमें महागठबंधन के सभी दल शामिल होंगे। मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर राजद पूरी तैयारी में जुटा है।
राजद मानव श्रृंखला की तैयारी के लिए 25 जनवरी को एक बैठक बुलाई है, जिसमें अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।