बिहार :ऑटो रिक्शा के पलटने से एक की मौत,चार घायल
बिहार में भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिचछो मोड़ के निकट कल रात भागलपुर- गोराडीह मार्ग पर ऑटो रिक्शा के पलट जाने से एक यात्री की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-19 13:18 GMT
भागलपुर । बिहार में भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिचछो मोड़ के निकट कल रात भागलपुर- गोराडीह मार्ग पर ऑटो रिक्शा के पलट जाने से एक यात्री की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ऑटो रिक्शा पर सवार लोग कल रात जा रहे थे तभी जिचछो मोड़ के निकट ऑटो रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया।
इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान सनहौला प्रखंड के भूलनी गांव निवासी कारु.मंडल (45) के रूप में की गयी है। घायलों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।