बिहार : कंटेनर और ट्रक की टक्कर में एक की मौत ,16 घायल
बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर कल देर रात कंटेनर और ट्रक की भिड़त;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-20 13:33 GMT
खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर कल देर रात कंटेनर और ट्रक की भिड़त में एक युवक की मौत हो गयी तथा 16 अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने आज यहां बताया कि पसराहा थाना के पास राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में कंटेनर पर सवार 16 लोगों में से एक युवक की मौत हो गयी।
मृतक की पहचान झारखंड के चतरा जिला निवासी शंभू आरती (25) के रूप में की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि घायलों को खगड़िया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना में घायल ट्रक चालक को भागलपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।