बिहार : लापता छात्र का शव शौचालय की टंकी से बरामद, 1 गिरफ्तार
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के कालीबाग सहायक थाना क्षेत्र से गुरुवार से लापता सात वर्षीय छात्र का शव इसी क्षेत्र के एक निर्माणाधीन घर के शौचालय की टंकी से शुक्रवार को बरामद किया गया है;
बेतिया। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के कालीबाग सहायक थाना क्षेत्र से गुरुवार से लापता सात वर्षीय छात्र का शव इसी क्षेत्र के एक निर्माणाधीन घर के शौचालय की टंकी से शुक्रवार को बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, मिर्जाटोला मुहल्ला निवासी रामदेव सिंह मजदूरी का काम करता है। गुरुवार की शाम जब वह काम से वापस लौटा तब उसका पुत्र वीर कुमार सिंह घर पर नहीं था। काफी खोजबीन के बाद भी वीर नहीं मिला। वीर यूकेजी का छात्र था।
शुक्रवार की सुबह मुहल्ले के लोगों ने बताया कि वीर को गोलू के साथ झीलिया इलाके में देखा गया था। इसके बाद मुहल्ले के लोगों ने गोलू को पकड़कर पूछताछ की तो उसने कहा कि 10 हजार रुपये दो तब वीर मिल जाएगा।
मुहल्ले के लोगों ने किसी तरह 10 हजार रुपये का प्रबंध किया और गोलू को देने गए तब उसने लेने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
कालीबाग सहायक थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर गोलू ने स्वीकार किया कि वीर की हत्या कर शव को शौचालय टैंक में फेंक दिया है।
बेतिया के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार झा ने बताया कि गोलू की निशानदेही पर वीर का शव शौचालय की टंकी से बरामद कर आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार बयान बदल रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। हत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है।