बिहार :एनएच पर कई वाहनों से लाखों रुपये लूटे

 बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के छितनिया ढ़ाला के निकट आज तड़के सड़क लुटेरों के एक गिरोह ने राष्ट्रीय उच्च पथ सख्या -31 से गुजर रहे कई वाहनों से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली;

Update: 2018-03-01 13:01 GMT

खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के छितनिया ढ़ाला के निकट आज तड़के सड़क लुटेरों के एक गिरोह ने राष्ट्रीय उच्च पथ सख्या -31 से गुजर रहे कई वाहनों से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट ली।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वाहन लुटेरा गिरोह ने राष्ट्रीय उच्च पथ सख्या -31 पर छितनिया ढ़ाला के समीप आज तड़के करीब तीन बजे बारी-बारी से एक यात्री बस और दो कार को रोक कर लूटपाट की।
अपराधियों ने यात्रियों से उनके मोबाइल, अंगूठी, नगदी समेत अन्य कीमती सामान लूट लिये ।

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान प्रतिरोध करने पर अपराधियों ने लोगों के साथ मारपीट भी की।
इस सिलसिले में संबंधित थाना में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

 

Tags:    

Similar News