विकास की नयी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर बिहार : जदयू

 जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने आज दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नयी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।;

Update: 2019-12-28 16:50 GMT

पटना ।  जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने आज दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नयी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।

जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि बिहार में विभिन्न चरणों में सम्पन्न हो रही ‘जल-जीवन-हरियाली’ यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री श्री कुमार ने जिलों में हजारों करोड़ की राशि की योजनाओं के शुभारम्भ के साथ विकास और पर्यावरण के मध्य संतुलन का एक अतुलनीय मॉडल देश के समक्ष रख दिया है। उन्होंने कहा कि यह बिहार की जनता के लिए नीतीश सरकार का एक और तोहफा है।

श्री प्रसाद ने कहा कि तेज तरक्की और व्यापक सुधार की राह पर बढ़ रहे बिहार में पहले इस तरह के विकास कार्यों की कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल के अबतक के 14 वर्षों में मुख्यमंत्री श्री कुमार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, जहां अब विकसित बिहार बनाने की कल्पना और योजना बनाई जाती है।

 

Full View

Tags:    

Similar News