बिहार गैंगरेप मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले: राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वह बिहार में गैंगरेप की 'अमानवीय' एवं 'क्रूर' घटना से दुखी
By : एजेंसी
Update: 2019-01-15 12:53 GMT
नयी दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि वह बिहार में गैंगरेप की 'अमानवीय' एवं 'क्रूर' घटना से दुखी हैं और उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में गांधी ने कहा, ' इस 'अमानवीय' और 'क्रूर' घटना की खबर सुनकर मुझे बेहद पीड़ा हुई है। मैं प्रार्थना करता हूं कि मामले में न्याय मिले और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।'
गौरतलब है कि 12 जनवरी को बिहार के गया जिले के पटवाटोली इलाके में 16 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित रूप से गैंगरेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। उसका विकृत शव घर से कुछ दूरी पर मिला।