बिहार: मालगाड़ी हुई बेपटरी, यातायात पूरी तरह बाधित

 बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड पर चमुआ स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से इस मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है;

Update: 2017-09-14 13:03 GMT

बगहा।  बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड पर चमुआ स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी के बेपटरी हो जाने से इस मुख्य मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है । 

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि चमुआ स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये । इस दुर्घटना के कारण मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड पर यातायात ठप हो गया है । सिंगल लाइन होने के कारण खंड पर दोनों तरफ से यातायात बंद है और मेल,एक्सप्रेस समेत अन्य सवारी गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं । 

इस बीच घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में अभियंताओं की एक टीम को विशेष ट्रेन से रवाना कर दिया गया है । इस खंड पर देर शाम तक यातायात के सामान्य होने की संभावना है । 

Tags:    

Similar News