बिहार : हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार
बिहार में खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव से पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-10 13:47 GMT
खगड़िया। बिहार में खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरकाही गांव से पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आज कहा कि जानकारी के आधार पर कल देर रात मोरकाही गांव स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी। उसी समय एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार अपराधी चांद यादव , सूरज यादव , संजीत यादव और सातो यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा और 16 कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।